सीएम ने राष्ट्रपति को कंडाली के रेशों से बनी हुई शॉल भेंट की

देहरादून। #मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने #राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु को कंडाली के रेशों से बनी हुई शॉल भेंट की। इस शॉल पर उत्तराखण्ड की प्राचीन लोककला शैली थापे को उकेरा गया है। साथ ही राष्ट्रपति को उत्तराखंड की लोक कला शैली थापे और ऐपण के मिश्रण से तैयार स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।

Loading