डीआईजी/एसएसपी ने किए चार उप निरीक्षको के तबादले

देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा चार उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किए गए हैं। इन उप निरीक्षकों में पंकज तिवारी चैकी प्रभारी जोगीवाला को चैकी प्रभारी सर्किट हाउस, मयंक त्यागी चैकी प्रभारी सर्किट हाउस को कोतवाली ऋषिकेश, बलवीर डोभाल चैकी प्रभारी फव्वारा चैक थाना नेहरू कालोनी को चैकी प्रभारी जोगीवाला और विकक्षित पंवार को कोतवाली पटेलनगर से चैकी प्रभारी फव्वारा चैक नेहरू कालोनी स्थानांतरित किया गया है।

Loading