बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, इस यात्रा वर्ष में 197056 तीर्थयात्री पहुंचे बदरीनाथ धाम

-पांच लाख रिकार्ड तीर्थयात्री चारधाम पहुंचे

 बदरीनाथ। विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गये। आज 4366 तीर्थ यात्रियों ने श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन किये है। इस यात्रा वर्ष श्री बदरीनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 197056 रही। बदरीनाथ धाम से देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो चुके हैं। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज 20 नवंबर को शीतकाल हेतु बंद हो गये। इस अवसर हेतु बदरीनाथ पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश ने श्री बदरीनाथ मंदिर को 20 क्विंटल विभिन्न गेंदा गुलाब, कमल,आदि फूलो पत्तियों से सजाया गया था। चारधामों में पांच लाख रिकार्ड श्रद्धालु पहुंचे है  जिनमें से श्री बदरीनाथ धाम 197056,श्री केदारनाथ 242712, श्री गंगोत्री 33166, श्री यमुनोत्री 33306 तीर्थयात्री पहुंचे है चार धाम  पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 506240 रही।

 5,819 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *