पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान ने जरूरतमंद दिव्यांगों को 25 राशन किट बांटी

देहरादून। पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान ने जरूरतमंद गरीब दिब्यांगों को 25 राशन की किटे बांटी जिससे कि वह अपनी खाने पीने की व्यवस्था कर सकें। कार्यक्रम का आयोजन संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन बाहरी के कार्यालय 45 चन्द्र नगर में किया गया स अध्यक्ष ने बताया कि राशन किट में करीब एक महीने के सामान में आटा, चावल, दाल, रिफाइंड, नमक, हल्दी, मिर्च मसाले आदि शामिल हैं।
राशन का बहुत बड़ा योगदान दून इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन स. दविंदर सिंह मान जी का है जो समय समय पर समाज के निर्धनों का सहयोग करते रहते हैँ स उन्होंने दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों के हित में संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। राशन पाने वालों में आजाद अली, सुनीता, प्रताप थापा, सुमित, अरुण, सचिन, रमेश आदि शामिल है स इस अवसर ऐडवोकेट तारा, सुनीता, सलमान खान आदि उपस्थित थे।

 255 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *